लॉक डाउन को लेकर एक कविता पुलिस की ओर से जनता के लिए, पढ़े और आनंद लें

सूचना  
आसनसोल  के समस्त क्षेत्रों की पुलिस की तरफ से…
“पुलिस खड़ी है डगर डगर।
आ मत जाना बर्नपुर  या गोविंदनगर
“लठ सज़ा रखे हैं हर एक मोड़ पर।
निकलो तो सही धादका  रोड़ पर।”
“मार के कर देंगे गाल डार्क
दिख मत जाना तुम हिन्दुस्तान पार्क
लाल कर देंगे पिछवाड़ा
गलती से आ मत जाना डामरा
“शरीर में लगा देंगे जंग
जो तुम आये रानीगंज” 
तोड़ देंगे जिस्म पूरा
जो तुम आये रहीमपुरा 
सूजा देगे पूरा का पूरा 
आ मत जाना हसनपुरा
घर वाला भी न पहचान पाएगा
अगर अब तू स्कोबगेट आएगा
गौर फरमाइएगा
और कोई मत जाना कल्याणपुर स्कीम
 भैया बना देंगे  ब्यूटिक्वीन।
 घर रहो मस्त रहो

riju advt