ASANSOL-BURNPUR

तृणमूल ने गरीबों में बांटा राशन

बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, सालानपुर  : रूपनारायणपुर तृणमूल कांग्रेस पार्टी की ओर से महावीर कॉलोनी में 60 जनों को राशन दिया गया चावल दाल आटा नमक और साथ में मास्क मुंह में लगाने के लिए दिया गया सभी कोई से अनुरोध किए आप लोग मास्क उपयोग ज्यादा से ज्यादा करें और लोगों में डिस्टेंस बनाकर रखें कोरोना वायरस से जो हम लोग गुजर रहे हैं एक दूसरे को मदद करें और सावधान रहें पूरे देश वायरस की वजह से गंभीरता से गुजर रहे लोगो राशन लेकर बहुत खुश हुए

और रूपनारायणपुर के तृणमूल कांग्रेस की पार्टी की ओर से यह योगदान किया गया और सभी को कहा गया हम लोग आपके साथ हैं और कभी भी दिक्कत दिक्कत होने पर आप लोग हम लोग के पास है रूपनारायणपुर के ग्राम पंचायत प्रधान रानू राय, सालनपुर टीएमसी महासचिव भोला सिंह, टीएमसपी तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मोहम्मद अरमान और सभी टीएमसी के कार्यकर्ता भी साथ में थे

Leave a Reply