बीडीओ ने गांव का दौरा कर बाटे मास्क
बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, सलानपुरः
सलानपुर ब्लॉक के और से सलानपुर मैं स्कूल मिड डे मील में जगह-जगह विजिट किया गया और बैंक को और मार्केट सभी जगह पर सलानपुर ब्लॉक की ओर से आज विजिट किया गया जिसमें देखा गया कि सलानपुर कहां कहां इस सोशल डिस्टेंस और मार्केटिंग में मास्क लगाकर लोग अपने काम के लिए बाहर आए या कोई लोग बीन बजा से बाहर घूम रहे आचरा स्कूल और सलानपुर कल्यानस्वरी और मैथन स्कूल मिडडे मिलके स्कूलों में विजिट किया गया देखा गया
कि ठीक तरह चावल दाल और विभिन्न प्रकार के सामग्री पहुंच रहे कि नहीं और जगह-जगह रोककर बच्चों लोगों को मास्क और कई जनक को बड़े और छोटों को मार्क्स सलानपुर ब्लॉक की ओर से दिया गया और सोशल डिस्टेंस के बारे में समझाया गया स्कूल में 300 लोगों चावल दाल दिया गया और जगह-जगह मार्केट बैंक और विभिन्न जगह पर सलानपुर ब्लॉक की ओर से 200 मास्क वितरण किया गया और सलानपुर जगह जगह पर आज सेनीटाइज किया गया सलानपुर इलाके में
सलानपुर के ब्लॉक BDO तपन सरकार और सलानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली जिला परिषद कर्मधाखो एमडी अरमान खान और सलानपुर ब्लॉक के कर्मचारी भी साथ में थे