चितरंजन के क्षेत्रों में विधायक के निर्देश पर राशन वितरण किया गया 75 परिवार में
बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, सालानपुर: चितरंजन ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की ओर से विधायक विधान उपाध्याय निर्देश में चितरंजन के सिम जोड़ी कमेटी हॉल मैं 75 गरीब परिवार लोगों को राशन वितरण किया गया 3 3 किलो चावल दाल आलू प्याज सोबिन यह सब सामान दिया गया चितरंजन की तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता का कहना है कि इस मुसीबत की घड़ी में हम लोग गरीब के साथ हर दम खड़े हैं हम लोग विधायक विधान उपाध्याय के निर्देश में चल रहे कोई भी भूखा ना रहे और जितने भी हो सके हम लोग मदद करेंगे टीएमसी के प्रेसिडेंट श्यामल को छात्र परिषद मिथुन मंडल और टीएमसी के अनेक कार्यकर्ता थे उमेश मंडल इंद्रनाथ सरकार देवाशीष शुक्ला आदि सभी टीएमसी के कार्यकर्ता उपस्थित थे