ASANSOL

कम्प्यूटर के प्रसिद्ध शोरुम नेहा मल्टीमीडिया अब नये रंग रुप में

बंगाल मिरर,आसनसोल : लगभग 20 वर्षों से आसनसोल में कम्प्यूटर के प्रसिद्ध शौ रुम नेहा मल्टीमीडिया अब नये रंग रुप में लोगों के लिए नया शोरुम का उद्घाटन रविवार को किया । यह शोरुम जी टी रोड कोलकाता बजार के विपरीत नये शोरुम का उद्घाटन किया गया यंहा ब्रांडेड कम्पनी के आलाव एसेम्बल कम्प्यूटर लेपटाँप और मल्टीमीडिया एसोसरिज पाया जाता है 

कम्पनी के मालीक मो. हामीद ने कहा कि हमारे यंहा बजार से वाजीब दरो पर प्रोडक्ट पाया जाता है इसलिए लगातार 20 वर्षो से हम मार्केट में चिके हुये है विशेष कर हमारे यंहा कि सर्विस और ग्राहको के साथ व्यवहार ही हमारा परिचय है

Leave a Reply