फिरोज एफके को मिलेगा गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड
बंगाल मिरर, आसनसोल ः फ़िरोज़ ख़ान एफके जो पूरे इंडिया मे अपने बिज़नेस के साथ हमेशा लगातार हर तरह के सोशल काम में हमेशा आगे रहता है और हर सेक्टर मे सोशल एक्टिविटी करते रहते है। जिससे पूरे समाज और आम लोगो को फ़ायदा पहुँचता है। एफके ग्रूप के मॅनेजिंग डाइरेक्टर एवं पीस इंडिया के फाउंडर सह चेयरमैन फ़िरोज़ ख़ान एफके ने अपने गोराई रोड , इस्लामपुर ऑफीस मे एक प्रेस कान्फरेन्स करते हुए यहजानकारी दी कि उन्हें दिल्ली मे “गोलडेन स्टार आइकान अवॉर्ड्स ” के लिए चयनित हुए और को गोलडेन स्टार आइकान अवॉर्ड्स” के केटेगरी मे “मोस्ट इन्फ्लुयेन्षियल पर्सनॅलिटी ऑफ द इअर” का अवॉर्ड के लिए चुने गये।