9933441237 करें कॉल भेजें संदेश, घर पहुंचेगा कृष्णा किट राशन
बंगाल मिरर, आसनसोल ः कोरोना संकट के कारण आपको या आपके परिवार को राशन की जरूरत हैं, तो बेहिचक 9933441237 पर कॉल करें या संदेश आसनसोल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद की टीम आपके घर कृष्णा किट राशन पहुंचा देगी। विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में गरीबों को राशन पहुंचाने के लिए यह हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। कृष्णा प्रसाद की टीम विभिन्न हिस्सों में गरीबों को राशन पहुंचा रही है। अब तक 1500 से अधिक मंदिरों को सैनिटाइज किया गया।