ASANSOLASANSOL-BURNPURBihar-Up-JharkhandFEATUREDLatestNationalNewsTOP STORIESWest Bengal

Asansol News: अशोक अपहरण कांड में पलक का प्रेमी अनूप गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड से मिलने गया अशोक 7 महीने से गायब

File photo anup yadav

बंगाल मिरर(Bengal Mirror), एस सिंह (क्राइम रिपोर्टर) आसनसोल : अक्सर सुनने में आता है कि लड़के ने लड़की का अपहरण कर लिया लेकिन यहां गर्लफ्रेंड पर ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने एक और प्रेमी के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं । आसनसोल का अशोक कानू 7 महीने पहले अपनी प्रेमिका पलक से मिलने के लिए घर से निकला था लेकिन वह आज तक वापस नहीं लौटा पुलिस ने उसकी प्रेमिका पलक को घटना के 1 महीने बाद ही गिरफ्तार किया था अब पलक के प्रेमी अनूप यादव ने आसनसोल कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है आसनसोल बहु चर्चित अशोक कानू अपहरणकांड मामले में आसनसोल साउथ थाना पुलिस ने रविवार को मुख्य आरोपित अनूप यादव को आसनसोल सीजेएम अदालत से 14 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया इस मामले में आसनसोल सीजीएम ने 15 जून 2020 को आरोपित अनूप यादव के खिलाफ गिरफ़्तारी का परवाना जारी करते हुए उसकी चल अचल सम्पति कुर्क करने के आदेश ज़ारी किया एवं पुलिस को आदेश दिया की उसे 31 अगस्त 2020 तक अदालत में हाज़िर किया जाये इधर 29 अगस्त 2020 को आरोपित अनूप यादव ने आसनसोल सीजेएम अदालत में सरेंडर कर दिया जहाँ से वह आसनसोल जेल चला गया इस मामले में उसकी प्रेमिका पलक अभी आसनसोल जेल में कैद है जो झारखण्ड के टाटा के निवासी है जबकि अनूप यादव सीवान के बिष्णुपुरा का निवासी है आसनसोल साउथ थाना के बलतोरिआ के निवासी अकल कानू की और से दर्ज़ प्राथमिकी में कहा गया है की 15 फरवरी 2020 को उनका पुत्र अशोक कानू यह कहकर गया की वह टाटा अपने महिला मित्र पलक से मिलने जा रहा है लेकिन वह जब 4 दिन तक नहीं आया तब उसकी अपहरण की प्राथमिकी आसनसोल साउथ थाना में दर्ज़ की गयी 15 मार्च को आसनसोल साउथ थाना पुलिस ने टाटा से पलक की गिरफ़्तारी की जिसने आसनसोल कोर्ट में बयां दिया की उसने अशोक कानू को अपने प्रेमी अनूप यादव को सीवान में अशोक कानू को सौंप दिया था लेकिन आज तक अशोक कानू पुलिस को नहीं मिला एक बार आसनसोल साउथ थाना पुलिस अनूप यादव के घर सीवान में छापेमारी की थी लकिन वह पुलिस पर गोली चलाकर फरार गो गया था

Leave a Reply