ASANSOLCOVID 19HealthLatestNewsRANIGANJ-JAMURIA

Asansol-Durgapur News : कोरोना से 2 की मौत, 117 पॉजिटिव

बंगाल मिरर(Bengal Mirror), (Asansol-Durgapur News) : पश्चिम बर्द्धमान जिले में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। जिससे पूरा जिला दहल गया है।

मंगवार की शाम जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 2 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी।

वही जिले में फिर सौ से अधिक 117 कोरोना संक्रमित एक दिन में पाये गये है।

जिसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 3857 पहुंच गयी है। वहीं जिले में 103 पाजिटिव ठीक भी हुये है। जिले में एक्टिव मरीज 875 तथा स्वस्थ होनेवाेले मरीजों की संख्या 2949 है।

वहीं अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी जिले में कोरोना के बढ़ती दर को लेकर चिंता जता चुकी हैं।

corona bulletin

दुनिया भर में कोरोना का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें (https://www.worldometers.info/coronavirus/)

देश भर में कोरोना संक्रमित की संख्या, जांच की जानकारी आप इस लिंक पर क्लिक कर पा सकते हैं( https://www.covid19india.org/)

राज्य में सरकार द्वारा प्रत्येक दिन बुलेटिन जारी किया जाता है कि

जिस आप इस लिंक पर जाकर देख सकते हैं।

यहां आपको कोरोना संक्रमितों की सारी जानकारी के साथ ही राज्य में सरकारी एवं निजी अस्पताल में उपलब्ध बेड की संख्या, पीपीई किट एवं अन्य सामग्री की उपलब्धता की भी जानकारी मिल जायेगी

(https://www.wbhealth.gov.in/pages/corona/bulletin)

बंगाल मिरर द्वारा शिल्पांचलवासियों से आग्रह किया जाता है कि आप सभी सावधान एवं सतर्क रहें।

कोरोना अब गली-मोहल्लों तक पहुंच चुका है।

इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें।

नियमित रूप से मास्क का इस्तेमाल करें। हाथ धोते रहे और सैनिटाइजर आदि का इस्तेमाल करे।

स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन के निर्देशों का सख्ती से पालन करें।

Leave a Reply