BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANधर्म-अध्यात्म

डाबर कोलियरी में 40 वें दुर्गपूजा पंडाल का उद्घाटन

बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, सालानपुर:

सालानपुर ईसीएल क्षेत्र के डाबर कोलियारी स्थित 40 साल दुर्गपूजा पंडाल का उद्घाटन ईसीएल डाबर के एजेंट एम. एम कुमार ।उद्धघाटन किया गया कार्यक्रम में सालानपुर डाबर कोलियारी एम. एम कुमार, प्रबंधक प्रमोद कुमार उपस्थित थे। डाबर कोलियारी दुर्गा पूजा यूनाइटेड क्लब एजेंट एम .एम कुमार फीता काटकर और दीप जलाकर और मां दुर्गा की पूजा अर्चना करके पूजा की शुरुआत की गई जिससे कोलियारी मैं पूजा के उत्सव देखा गया यूनाइटेड क्लब के दुर्गा पूजा कमेटी दिनेश श्रीवास्तव कहना है कि हम लोग कोरोना देखते हुए और प्रशासन के लेकर पूजा कर रहे हैं

Leave a Reply