AILRSA की बैठक में केन्द्री की नीतियों का विरोध
बंगाल मिरर, आसनसोल ःआसनसोल रेलवे स्टेशन के 7 नंबर प्लेटफार्म में बुधवार को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन( AILRSA) की ओर से एक बैठक की गई मंडल रेल प्रबंधक आसनसोल के द्वारा रनिंग कर्मचारियों का अक्टूबर माह का वेतन में किलोमीटर माता का भुगतान नहीं किया जाना रेलवे निजीकरण का विरोध करने, एनपीएस को तत्काल खत्म करना और डीपीएस बहाल करना और अन्य लोकल समस्याओं को लेकर एक मीटिंग किया गया था। सभा के अध्यक्ष मंडल सचिव अवधेश प्रसाद पीके सिंह आरके सिंह अविनाश कुमार मुकेश कुमार बबलू कुमार वीरेंद्र कुमार नितेश कुमार इत्यादि उपस्थित थे।



