ASANSOL

मुर्शिदाबाद के अभिजोजनी विद्यापीठ मुख्य संरक्षक बने फिरोज खान एफके

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के मशहूर समाजसेवी और व्यवसायी फिरोज खान एफके के शिक्षा क्षेत्र में बहुत सारा सामाजिक गतिविधियां और उन को शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के दिलचस्‍पी को देखते हुए उन्हे पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के हायर सेकेंडरी स्कूल अभिजोजनी विद्यापीठ स्कूल का संरक्षक बनाया गया है। अभिजोजनी विद्यापीठ में प्राथमिक से ले कर कक्षा 12 तक का बच्चे पढ़ते है जहां पर छात्रावास का भी सुविधाएं है।

फिरोज खान एफके को स्कूल का मुख्य संरक्षक बनने के खुशी में स्कूल में एक बड़ा कार्यक्रम रखा गया जहां पर स्कूल के प्रबंधन के लोग के इलावा शिक्षक और छात्रों शमील हुए। वहां पर फिरोज खान एफके का भव्य स्वागत ाकिया और उने शॉल, फूल, मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया। वहां पर बहुत सारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ।

फिरोज खान एफके ने बताया कि इस स्कूल के विकास और छात्रों की शिक्षा के लिए बहुत सारा काम करेंगे इससे बच्चे का भविष्य में शिक्षा और करियर को बढ़ावा मिलेगा। खास कर के जरूरतमंद बच्चो और लड़कियों में एजुकेशन को बढ़ाना चाहते हैं और इस के लिए हर ज़रुरी काम नियमित तौर पर किया जाएगा।

Leave a Reply