ASANSOL

ऑपरेशन के बाद भाजपा ट्रेडर्स सेल नेता मीठू घांटी से मिलने पहुंचे विधायक

बंगाल मिरर, आसनसोल : बीजेपी के प्रदेश ट्रेडर्स सेल के कन्वेनर मिठू घांटी का हाल ही में ऑपरेशन हुआ था दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में उनका ऑपरेशन हुआ था इसके बाद वह फिलहाल घर मैं है उनके ऑपरेशन की खबर सुनकर कुल्टी के विधायक डॉ अजय पोद्दार उनसे उनके घर मिलने आए और उनका हालचाल पूछा आपको बता दें कि डॉ अजय पोद्दार और मिठु घाटी कभी जान पहचान काफी पुरानी है और जैसे ही डॉक्टर पोद्दार ने उनकी बीमारी की बात सुनी वह तुरंत उनका हाल चाल पूछने उनके घर आए।

इससे पहले  आसनसोल दक्षिण के विधायक अग्निमित्र पाल ऑपरेशन के दिन दुर्गापुर के निजी अस्पताल पहुंची थी और ऑपरेशन के 2 घंटे के बाद ही विधायक ने मिठू घाटी से अस्पताल में ही मुलाकात की थी मिठू घाटी ने कहा कि अस्पताल में विधायक को देख कर उनको बहुत खुशी हुई थी और हौसला भी मिला था इसके साथ ही बहुत से और भी जानने वाले और उनके शुभचिंतक उनसे मिलने आए थे उनका हालचाल पूछा था इसके अलावा जो लोग उनसे मिलने नहीं भी आ सके थे उन शुभचिंतकों ने भी उनके लिए बनारस सहित विभिन्न तीर्थ स्थानों पर उनके नाम की पूजा अर्चना की थी और उसी का नतीजा है कि वह आज ऑपरेशन के बाद अपने घर पर हैं उन्होंने अपने सभी परिचितों और शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि सिर्फ उनकी पार्टी के नहीं अन्य पार्टी के बड़े नेताओं ने भी उन्हें फोन किया और उनका हालचाल पूछा उन्होंने उनको भी धन्यवाद दिया

Leave a Reply