सालनपुर देन्दुआ ग्राम पंचायत मैथन लेफ्ट बैंक टीएमसी पार्टी और से आंचलिक कमेटी और से राशन वितरण किया गया
बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, सालनपुर
बूढ़ा खान का कहना है कि इस मुसीबत की घड़ी में हमारे बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय निर्देश में हम लोग इस मुसीबत की घड़ी में काम कर रहा है उनका कहना है कि कोई भी ऐसा व्यक्ति भूखा ना रहे और हम लोग टीएमसी के कार्यकर्ता उसके गरीब परिवार और गरीब लोगों को सहयोग करेगे आसपास के ग्राम में यह राशन बांटा गया
और बुरा खान का कहना है कि पुलिस डॉक्टर मीडिया कर्मी जो इस मुसीबत की घड़ी में काम कर रहे हैं हम लोगों का एक ही ध्यान रखना चाहिए इन लोगों पर किसी प्रकार का मुसीबत ना आए और बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय उन्हीं के निर्देश में और टीएमसी पार्टी के साथ में लेकर चले गए टीएमसी के और कार्यकर्ता भी साथ में थे कार्तिक मलिक सरोज मंडल प्रणव मैं विश्वास नरेश ठाकुर राजा खान बंटी खान इरफान खान यह लोग आज टीएमसी के पार्टी की ओर से करुणा वायरस इस मुसीबत के गाड़ी में गरीब परिवार लोगों को राशन प्रदान किया गया