ASANSOL-BURNPUR

सालनपुर देन्दुआ ग्राम पंचायत मैथन लेफ्ट बैंक टीएमसी पार्टी और से आंचलिक कमेटी और से राशन वितरण किया गया

बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, सालनपुर

सालनपुर  देन्दुआ  ग्राम पंचायत मैथन लेफ्ट बैंक कल्याणी सरी टीएमसी पार्टी आंचलिक कमेटी के सभापति बूढ़ा खान जो आज करुणा वायरस को गरीबों के बीच राशन बाटा गया 300 गरीब परिवार लोगों को राशन वितरण किया गया 5 किलो चावल 2 किलो आलू ढाई सौ ग्राम दाल और 200 ग्राम सरसों का तेल गरीब परिवार में बांटा गया

बूढ़ा खान का कहना है कि इस मुसीबत की घड़ी में हमारे बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय निर्देश में हम लोग इस मुसीबत की घड़ी में काम कर रहा है उनका कहना है कि कोई भी ऐसा व्यक्ति भूखा ना रहे और हम लोग टीएमसी के कार्यकर्ता उसके गरीब परिवार और गरीब लोगों को सहयोग करेगे आसपास के ग्राम में यह राशन बांटा गया

और बुरा खान का कहना है कि पुलिस डॉक्टर मीडिया कर्मी जो इस मुसीबत की घड़ी में काम कर रहे हैं हम लोगों का एक ही ध्यान रखना चाहिए इन लोगों पर किसी प्रकार का मुसीबत ना आए और   बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय उन्हीं के निर्देश में और टीएमसी पार्टी के साथ में लेकर चले गए टीएमसी के और कार्यकर्ता भी साथ में थे कार्तिक मलिक सरोज मंडल प्रणव मैं विश्वास नरेश ठाकुर राजा खान बंटी खान इरफान खान यह लोग आज टीएमसी के पार्टी की ओर से करुणा वायरस इस मुसीबत के गाड़ी में गरीब परिवार लोगों को राशन प्रदान किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *