ASANSOL-BURNPUR

पश्चिम बंगाल सालनपुर रोड पर आज सुबह से मजदूरों लोग का नजर आए जो आपने घर की वापसी की ओर लौट रहे

बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, सालनपुर
सालनपुर के लूडो पर जगह-जगह बाहर बाहर राज्य से मजदूर देखे गए जो अभी लोग डाउन की वजह से बाहर बार राज्य में मजदूर फंसे है वह लोग अपने घर की वापस लौटने जा रहे हैं क्योंकि वह लोग का कहना है जहां हम लोग काम करते थे

फैक्ट्री या कोई दुकान में अब वहां के लोग बोल रहे कि मालिकों लोक एक महीने से आप लोगों को बैठा कर खिला रहे अब नहीं आप लोग अपने घर वापस चले जाए जिसकी वजह से सालनपुर रोड पर कई मजदूर नजर आए पेड़ों के नीचे बच्चों के साथ औरत आदमी सब एक साथ नजर आए मजदूरों का कहना है कि अब हम लोग अपने गांव की ओर जाना चाहते हैं क्योंकि अब कब तक यह लोक डाउन रहेगा कुछ पता नहीं जिसकी वजह से हम लोग अपने गांव की ओर जाना चाहते हैं और मजदूरों लोगों का कहना है हम लोग कई दिन से पैदल चलकर अपनी गांव की ओर जाना चाहते हैं कई जगह पर पुलिस प्रशासन प्रशासन मजदूरों लोगों को खाना पीना आदि देते हैं और कोई जगह पर स्थानीय लोगों का भी मदद मिलता है पर जिस वजह से कोरोना वायरस पूरे देश परेशान है ठीक उसी तरह मजदूर भी परेशान है पर एक राज्य से दूसरे राज्य में प्रवेश करने घड़ी मजदूरों को बहुत दिक्कत की सामना करने पड़ रही है जगह-जगह बैठकर मजदूर अपने परिवार के साथ खाना खाते नजर आए