RANIGANJ-JAMURIA

पत्रकार विनोद जायसवाल को पितृशोक

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज : बड़े दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि शिल्पांचल के वरिष्ठ पत्रकार LION BINOD KUMAR JAISWAL के पिताजी श्री चंद्रशेखर जी जयसवाल का निधन रात 1:00 RANIGANJ ANANDLOK HOSPITAL में हो गया हो गया। बंगाल मिरर की टीम ईश्वर से प्रार्थना करती है कि परमपिता उनकी आत्मा को शांति दे और परिजनों को दु:ख की घड़ी में हिम्मत प्रदान करें।

File photo

पत्रकार के पितृशोक पर राज्य हिन्दी सेल अध्यक्ष विवेक गुप्ता, आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी, पीबीडीसीसीआइ महासचिव जगदीश बागड़ी एवं शिल्पांचल के पत्रकारों ने गहरा शोक प्रकट किया।

Leave a Reply