ASANSOLKULTI-BARAKAR

Barakar में अवैध लैब पर छापा, सील

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर । 29 अप्रेल । ( Asansol Barakar News Today) बराकर बस स्टैंड के निकट बराकर लेबोरेट्री में पिछले कई वर्षों से अवैध रूप से ऊक्त लेबोरेट्री में संचालन के साथ साथ खून बिक्री करने का धन्दा चलाया जरहा था कोलकाता स्वास्थ विभाग की एक टीम और आसनसोल महकमा अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदधाकारी मुहम्द यूनुस एवं निगरानी विभाग के सन्जुक्त रूप से ऊक्त लेबोरेट्री में संजुक्त रूप से छापामारी किया

इस दौरान लेबेट्री के जाच करता सबुज साहा से सर्टीफिकेट तथा अन्य कागजात की माग की गई लेकिन किसी प्रकार का वैध कागज नही दिखाया गया ऊक्त सभी टीमो के द्वरा छान बिन करने पर 6 बोतल खून फ्रिज से निकाला गया जोकि राज्य सरकार का ब्लड नही था जो इस
ब्लड बैंक के अलावै रक्त से भरा कई पाउच भी पाया गया जबकि ऊक्त लेब में रक्त जाच मल मूत्र जाच के अलावै खून निकालने और चढ़ाने कार्य किया जाता था

सूत्रों के अनुसार जिस हिसाब से जाच के लिये खून निकाला जाता था ऊक्त नियम के अनुसार शरीर से अधिक खून निकालने का आरोप लोगोने लगाया । ऊक्त मार्केट के मालिक रोबिन लायक ने बताया कि लेबेट्री में सर्टीफिकेट नही रहने के कारण सीएम ओ के द्वरा सील कर दिया गया उन्होंने बताया कि ब्लड की तस्करी की सूचन है । इस छापा मारी से कुल्टी ,बराकर में अवैध रूप से चल रही लेबेट्री के लोगो मे हड़कम मचा हुआ है । लेबोरेट्री के मालिक से सम्पर्क करने पर कुछ भी बताने पर इनकार किया ।

Leave a Reply