ASANSOL

फिरोज खान एफके ने यूक्रेन-रूस युद्ध में UN की नाकामी पर उठाया सवाल

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता: फिरोज खान एफके ने यूक्रेन-रूस युद्ध में UN की नाकामी पर उठाया सवाल।इस युद्ध में अपराध, मानवाधिकारों का हनन और उल्लंघन और अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून यूक्रेन में किए गए हैं। इन उल्लंघनों का असर हजारों लोगों की जान पर पड़ता है। आबादी वाले इलाकों में अंधाधुंध तरीके से विस्फोटक हथियारों का इस्तेमाल किया गया। यूक्रेन में गैरकानूनी कारावास, यातना, दुर्व्यवहार, बलात्कार और अन्य यौन हिंसा की गई।


FIROZ KHAN FK

फिरोज खान एफके ने बताया के संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की जिम्मेदारी है के जो पूरी दुनिया में शांति का माहौल बनाये और है इसका ध्यान रखे के कहीं भी मानवाधिकार का या अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन नहीं हो मगर उक्रेन रूस जंग में मुझे लगा संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ) पूरी तरह से फेल रहा।


फिरोज खान एफके अपील और मांग करता है के संयुक्त राष्ट्र (यूएन) मजबूत तरीका से शामिल हो कर ये यूक्रेन रूस के जंग को रोके और देश में शांति, भाईचारा प्यार भरने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करे।

Leave a Reply