बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सड़क पर उतरेगी हिंदू जागरण मंच : अमित सरकार
बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बंगाल आसनसोल के बूदा मोड़ स्थित हिंदू जागरण मंच के आसनसोल सह संयोजक अमित सरकार ने बाग्लादेश के कट्टर पंतियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, उन्होने एक विडिओ मैसेज जारी करते हुए शुक्रवार करीब पाँच हजार की संख्या मे एक विशाल रैली का आयोजन करने की बात कही है, इस रैली के माध्यम से हिंदू जागरण मंच बांग्लादेश मे हो रहे हिन्दुओं के ऊपर अत्याचार उनकी हत्याएँ, महिलाओं के साथ बलात्कार के खिलाफ एक जोरदार आंदोलन छेड़ने की चेतावनी देना चाहती है, हिंदू जागरण मंच के सह संयोजक अमित सरकार का यह कहना है की बांग्लादेश मे छात्र संगठन के नाम पर जिहादी कट्टरपंथी काम कर रहे हैं और वह कोटा आंदोलन के नाम पर हिन्दुओं को अपना निशाना बना रहे हैं, ।
उनका कहना है की 1946 और 1947 के बिच बांग्लादेश मे हिन्दुओं की संख्या 29% थी जो धीरे -धीरे घटकर 7.2% रह गई है, जो काफी चिंता का विषय है, ऐसे मे यह सवाल है की बांग्लादेश मे रह रहे बाकी के हिंदू कहाँ गए, उन्होने कहा बांगलदेश मे अभी की मौजूदा स्थिति इतनी खराब है की बांग्लादेश के खुलना, कुमिलना, सातकिला, ढाका सहित कुल आठ जिलों मे रह रहे हिंदू जिहादी कट्टर पंतियों से अपनी -अपनी जान बचाकर भारत की सीमावर्ती क्षेत्र मे पहुँच चुके हैं, जो भारत आने के लिये भारत की सरकार से गुहार लगा रहे हैं।
बांगलदेश मे उनके व उनके परिजनों के साथ घटी एक एक घटना की कहानी काफी हैरान कर देने वाली है, वहीं अमित सरकार ने कहा की हिंदू जागरण मंच बांग्लादेश के जिहादी कट्टर पंतियों के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेगी वह इंट का जवाब पत्थर से देगी, उन्होने कहा वह बांग्लादेश मे हो रही हिन्दुओं के ऊपर अत्याचार को कतई बर्दास्त नही करेगी चाहे उनको कुछ भी करना पड़े