चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती की पॉकेटमारी
मंच से भाजपा नेताओं ने मिथुन दा का पर्श वापस करने का किया अपील
बंगाल मिरर, निरसा, धनबाद : झारखंड मे होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को धनबाद जिले के निरसा विधानसभा इलाके मे भाजपा उमीदवार अपर्णा सेन गुप्ता के समर्थन मे कलिया सॉल मे भाजपा द्वारा आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करने पहुँचे हो रहे के निरसा विधानसभा इलाके मे चुनावी प्रचार करने पहुँचे भाजपा के स्टार प्रचारक भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती की भीड़ मे किसी पॉकेट मार ने पॉकेट मार लिया, हम बताते चलें की मिथुन चक्रवर्ती को देखने के लिये मौके पर एक हजार से ऊपर लोगों की भीड़ उमड़ चुकी थी
, जिस भीड़ को सँभालने के किये किसी तरह की ना तो कोई वेवस्था थी और ना ही कोई सुरक्षा वेवस्था यहीं कारण थी की लोगो की भीड़ मंच तक पहुँच गई और भीड़ मिथुन दा का एक झलक पाने के लिये उनको फोटो अपने मोबाईल कैमरे मे उतारने के लिये धक्का- मुक्की तक करने लगी इसी भीड़ मे पॉकेट मारों ने पॉकेट मारी शुरू कर दी और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती की पॉकेट ही मार ली
, ऐसे मे जब घटना की जानकारी मिथुन दा ने भाजपा नेताओं को दी तो भाजपा नेताओं ने भरी मंच से पॉकेट मारों को मिथुन दा का पर्श वापस करने को कहा पर मिथुन दा का पर्श वापस नही मिल पाया जिस कारण मिथुन दा कार्यक्रम जल्द ही ख़त्म करके चले गए